जमशेदपुर, जुलाई 19 -- एमजीएम मेडिकल कॉलेज और अस्पताल का शुक्रवार को निदेशक मेडिकल एजुकेशन डॉ. एसके सिंह सहित तीन लोगों की टीम ने शुक्रवार को निरीक्षण किया। टीम एमबीबीएस की सीटें बढ़ाने को लेकर एनएमसी द्वारा मानकों पर उठाए गए सवाल के समाधान को लेकर आई थी। पिछले दिनों एनएमसी की टीम ने एमबीबीएस की सीटें सौ से बढ़ाकर 150 करने को लेकर कॉलेज एवं अस्पताल का निरीक्षण किया था। इसमें कुछ मानकों को पूरा नहीं करने पर सवाल उठाया गया था। जिन विषयों पर सवाल उठाया गया था, उसका समाधान ढूंढने के लिए विभाग के निर्देश पर निदेशक मेडिकल शिक्षा टीम के साथ अस्पताल पहुंचे। उन्होंने एमजीएम अस्पताल की सातवीं मंजिल से नीचे तक के विभिन्न विभागों को घूमकर देखा। डॉ. एसके सिंह के साथ हजारीबाग मेडिकल कॉलेज के अनुकरण पूर्ति, नरेश कुमार महतो भी थे। प्राचार्य डॉ. एसके सिंह ...