धनबाद, सितम्बर 9 -- धनबाद, प्रमुख संवाददाता धनबाद मेडिकल कॉलेज अस्पताल की इमरजेंसी में सोमवार की दोपहर जमकर हंगामा हुआ। पुलिस लाइन निवासी 47 वर्षीय महिला शिवानी देवी की तबीयत अचानक बिगड़ने पर परिजन उन्हें इलाज के लिए इमरजेंसी लेकर पहुंचे। आरोप है कि मरीज को लंबे समय तक स्ट्रेचर पर ही छोड़ दिया गया और समय पर इलाज शुरू नहीं किया गया। इसी बात को लेकर परिजन आक्रोशित हो गए और इमरजेंसी परिसर में जमकर हंगामा करने लगे। परिजनों ने डॉक्टरों पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए कहा कि शिवानी देवी को माइनर ओटी में स्ट्रेचर पर काफी देर तक रखा गया। इसके बाद भी किसी डॉक्टर ने इलाज शुरू नहीं किया। मरीज की हालत लगातार बिगड़ रही थी। बार-बार कहने पर भी डॉक्टर और कर्मचारी गंभीरता से नहीं ले रहे थे। इस दौरान परिजनों और डॉक्टरों के बीच तीखी बहस भी हुई। गाली-गलौज तक ह...