धनबाद, जुलाई 19 -- धनबाद, अमित रंजन धनबाद मेडिकल कॉलेज अस्पताल में आंखों के इलाज के लिए दी जा रही आई ड्रॉप कई मरीजों के लिए राहत की जगह परेशानी का कारण बन गई है। अस्पताल में मुफ्त में दी जाने वाली जेंटामाइसिन सल्फेट और सिप्रोफ्लोक्सासिन आई ड्रॉप के इस्तेमाल के बाद कई मरीजों ने एडवर्स इफेक्ट (प्रतिकूल प्रभाव या साइड इफेक्ट) की शिकायत की है। ड्रॉप डालने के बाद मरीजों की आंखें लाल हो रही हैं। जलन और तेज दर्द की शिकायतें सामने आ रही हैं। कुछ मरीजों ने तो दर्द के कारण नींद नहीं आने की बात भी डॉक्टरों से कही है। मरीजों की बढ़ती शिकायतों के बाद सीनियर रेजिडेंट डॉक्टरों ने मामले की शिकायत की। विभागाध्यक्ष डॉ डी कुमार के निर्देश पर एसोसिएट प्रोफेसर डॉ उदय शंकर सिंह ने भी मामले की जांच की। जांच में सामने आया कि कई मरीजों को आई ड्रॉप के कारण आंखों म...