गोपालगंज, मई 14 -- गोपालगंज। जिला कार्यक्रम कार्यान्वयन समिति के बैठक में उपाध्यक्ष संदीप गिरि ने कई मुद्दों को उठाया। श्री गिरि ने चनावे में मेडिकल कॉलेज के निर्माण कार्य शुरू करने के लिए ठोस पहल करने की मांग की। उन्होंने देरी का कारण पूछा। डीएम ने बताया कि प्रस्ताव भेजा गया है। एनओसी मिलते ही निर्माण कार्य शुरू कराया जाएगा। उन्होंने दाहा नदी को पुनर्जीवित करने का भी मामला उठाया। उपाध्यक्ष ने कहा कि नरायण पुर उप वितरणी को अतिक्रमण कर लिए जाने व जेल प्रशासन द्वारा नाली का पानी किसानों के खेतों में बहाए जाने से फसलों का नुकसान हो रहा है। उन्होंने बैठक में कहा कि उचकागांव,थावे व मीरगंज थानों को नए सिर से परिसीमन की जरूरत है। ताकि पीड़ितों को समय पर पुलिस की मदद मिल सके।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्र...