रुद्रपुर, दिसम्बर 10 -- रुद्रपुर संवाददाता। मुख्य विकास अधिकारी दिवेश शाशनी ने बुधवार को विकास भवन में निर्माणाधीन मेडिकल कॉलेज के कार्यों की विस्तृत समीक्षा की। बैठक में उन्होंने कार्यदायी संस्था को स्पष्ट निर्देश दिए कि सभी निर्माण कार्यों की टाइमलाइन तय कर निर्धारित अवधि के भीतर हर हाल में काम पूरा किया जाए। उन्होंने कहा कि कार्य प्रगति की रिपोर्ट हर 15 दिन में अनिवार्य रूप से भेजी जाए। जबकि मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य, मुख्य चिकित्साधिकारी और पेयजल निगम के परियोजना प्रबंधक की ओर से हर सप्ताह कार्यों की समीक्षा व मॉनिटरिंग की जाएगी। सीडीओ ने बताया कि मेडिकल कॉलेज मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का ड्रीम प्रोजेक्ट है और अगले शैक्षणिक सत्र से ही कॉलेज प्रारम्भ किए जाने का लक्ष्य तय है। ऐसे में कार्यदायी संस्था श्रमिकों की संख्या बढ़ाकर कार्य ...