हजारीबाग, मार्च 8 -- हजारीबाग, वरीय संवाददाता। सदर अस्पताल और मेडिकल कॉलेज अस्पताल में हजारीबाग लोकसभा सांसद मनीष जायसवाल ने शुक्रवार को दोपहर 12 बजे औचक निरीक्षण करने पहुंचे। सांसद मनीष जायसवाल सीधे ट्रामा सेंटर पहुंचे जहां पर्ची काउंटर में घंटों से पर्ची के इंतजार में खड़े लोगों के समस्याओं से रूबरू हुए। फ़िर यहां इमरजेंसी ओपीडी, ड्रेसिंग रूम, प्लास्टर रूम का निरीक्षण करने के बाद सीधे अधीक्षक डॉ अनुकरण पूर्ति के कार्यालय कक्ष में पहुंचे। अस्पताल की कुव्यवस्था से जुड़े विभिन्न सवालों को सुपरींटेंडेंट को घेरा। उन्हें पिछले दिनों यह शिकायत मिली थी कि अस्पताल में 100 रुपए पैसे लेकर या मोबाइल गिरवी रखकर कंबल, व्हीलचेयर और स्ट्रेचर दिया जा रहा है। कुछ लोगों ने यह भी शिकायत की थी कि बेडशीट भी नहीं मिल पाता है और बेडशीट रहते हुए भी चिकित्सा कर्...