अयोध्या, नवम्बर 13 -- अयोध्या, संवाददाता। लोगों की बिगड़ती जीवनशैली और असंतुलित खानपान ने बीपी और डायबिटीज जैसी बीमारियों को आम बना दिया है। राजर्षि दशरथ मेडिकल कॉलेज ने इन रोगों के उपचार में एक देसी पहल की है। यहां मेडिसिन विभाग में चिकित्सक मरीजों को दवाओं के साथ मोटा व अंकुरित अनाज खाने की सलाह दे रहे है। इस डाइट मॉडल से रोगियों पर सकारात्मक असर भी दिखने का दावा किया जा रहा है। मेडिकल कॉलेज के मेडिसिन विभाग में चल रहे इस प्रयोग के तहत ऐसे मरीज जो मोटा और अंकुरित अनाज अपने भोजन में शामिल कर रहे हैं, उनमें शुगर और बीपी दोनों का स्तर नियंत्रित पाया जा रहा है। विभाग की ओपीडी में रोजाना करीब 250 से 300 मरीज आते हैं, जिनमें से 10 से 15 प्रतिशत डायबिटीज व ब्लड प्रेशर के रोगी रहते हैं। मेडिकल कालेज के एसोसिएट प्रोफेसर डा. वीरेन्द्र वर्मा ने बता...