धनबाद, अप्रैल 17 -- धनबाद, प्रमुख संवाददाता। धनबाद मेडिकल कॉलेज अस्पताल के ओपीडी का समय बुधवार से बदल गया। अचानक समय बदलने के कारण पहले दिन मरीजों को परेशानी हुई। खासकर वैसे मरीज जो दोपहर 12 बजे या उसके बाद पहुंचे। मरीजों के आने तक रजिस्ट्रेशन काउंटर बंद हो गया था। हालांकि शाम चार बजे तक सभी मरीज इलाज कराकर ओपीडी से चले गए। अस्पताल प्रबंधन का कहना है कि समय बदलने की जानकारी नहीं होने से मरीजों को थोड़ी परेशानी हुई है। एक-दो दिनों में सबकुछ ठीक हो जाएगा। नई व्यवस्था मरीजों की सुविधा के लिए है। मरीजों को इलाज के लिए ज्यादा समय मिलेगा और शाम तक इंतजार नहीं करना पड़ेगा। 1247 मरीजों का हुआ इलाज: नए समय लागू होने के बाद बुधवार को ओपीडी में कुल 1247 मरीजों ने रजिस्ट्रेशन पर्ची बनवाई, जिनमें 694 नए और 553 पुराने मरीज शामिल थे। सभी का इलाज हुआ और ...