नोएडा, जुलाई 23 -- ग्रेटर नोएडा, वरिष्ठ संवाददाता। यमुना प्राधिकरण ने विश्वविद्यालय, मेडिकल कॉलेज, डिग्री कॉलेज और स्कूल के लिए भूखंड योजना में आवेदन की तिथि बढ़ा दी है। अब इस योजना में 20 अगस्त तक आवेदन प्रक्रिया जारी रहेगी। पहले आवेदन की तारीख 31 जुलाई तक थी। भूखंडों का आवंटन ई-नीलामी से होगा। मुख्य कार्यपालक अधिकारी आरके सिंह ने बताया कि एक जुलाई को प्राधिकरण ने अलग-अलग सेक्टर में 23 भूखंडों की योजना शुरू की थी। इन भूखंडों पर विश्वविद्यालय, 12वीं तक के स्कूलों समेत कॉलेजों का निर्माण किया जा सकेगा। इस योजना के तहत आवेदन की प्रक्रिया 31 जुलाई को समाप्त हो रही थी, लेकिन कम आवेदन के चलते प्राधिकरण ने एक बार फिर आवेदन की तिथि को आगे बढ़ा दिया है। अब संबंधित आवेदक 20 अगस्त तक योजना में आवेदन कर भूखंड प्राप्त कर सकेगा। हालांकि, इसके बाद योजन...