टिहरी, नवम्बर 12 -- टिहरी विधायक किशोर उपाध्याय ने कहा कि इडियां में मेडिकल कॉलेज, जिला अस्पताल में क्रिटिकल केयर यूनिट निर्माण और नई टिहरी के बांध विस्थापितों,प्रभावितों के कब्जे वाले अतिरिक्त भूमि का उन्हें मालिकाना हक देने के लिए शासन स्तर पर कार्यवाही गतिमान है। कोटी से नई टिहरी तक रोपवे बनाने का प्रस्ताव भारत सरकार को भेजा है। नई टिहरी की आंतरिक सड़कों को भी जल्द चकाचक किया जाएगा। बुधवार को पत्रकार वार्ता करते विधायक किशोर उपाध्याय ने बताया कि बीते दिवस मुख्य सचिव की अध्यक्षता में हुई बैठक में टिहरी विधानसभा की समस्याओं पर चर्चा हुई। बताया कि नई टिहरी के बांध विस्थापितों/प्रभावितों के कब्जे वाली अतिरिक्त भूमि पर सहमति बन गई है। मामला जल्द कैबिनेट में जाएगा, इस भूमि का रेट तय किया जाना बाकी है। इडियां में मेडिकल कॉलेज को लेकर कार्यदायी...