लखनऊ, जून 18 -- डालीगंज तिराहा व मेडिकल कॉलेज चौराहे पर ट्रैफिक की समस्या होगी दूर एलडीए वीसी ने चौराहों की री-मॉडलिंग करने का निर्देश दिया लखनऊ। प्रमुख संवाददाता डालीगंज तिराहा व मेडिकल कॉलेज चौराहे पर ट्रैफिक जाम की समस्या से लोगों को जल्द ही निजात मिलेगी। इसके लिए एलडीए द्वारा चौराहों की री-मॉडलिंग का काम कराया जा रहा है। प्राधिकरण के उपाध्यक्ष प्रथमेश कुमार ने इन परियोजनाओं का निरीक्षण किया। एलडीए उपाध्यक्ष ने बताया कि डालीगंज तिराहा व मेडिकल कॉलेज चौराहे पर ट्रैफिक का काफी लोड रहता है। खासतौर से पीक आवर्स में समस्या काफी बढ़ जाती है, जिससे ट्रैफिक जाम की स्थिति उत्पन्न होती है। इससे मेडिकल कॉलेज में रोजाना बड़ी संख्या में आने वाले मरीजों व मेडिकल स्टॉफ को काफी परेशानी उठानी पड़ती है। इसे ध्यान में रखते हुए डालीगंज तिराहा और मेडिकल कॉलेज...