पूर्णिया, मई 23 -- पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता।राजकीय चिकित्सा महाविद्यालय एवं अस्पताल में तीसरी आंख की संख्या बढ़ने लगी है। आउटडोर से लेकर इमरजेंसी समेत अन्य जरूरी वार्डो में अब 45 नए सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं। विदित हो कि इसके लिए पिछले दिनों पुराने लगे कैमरों को छोड़कर अन्य जरूरी जगहों का सर्वे किया गया। सर्वे में जरूरत के हिसाब से पूरे मेडिकल कॉलेज परिसर में लगभग चार दर्जन कमरे लगाए गए। हालांकि इमरजेंसी समेत अन्य कई जगहों पर पहले से एक दर्जन से अधिक कैमरे लगे हुए हैं। इस तरह से अब लगभग 60 सीसीटीवी कैमरे से पूरे अस्पताल परिसर की निगरानी रखी जा रही है। - स्वास्थ्य सेवा समेत चोरी और हंगामा पर रहेगी नजर: -मेडिकल कॉलेज अस्पताल प्रबंधन की ओर से पूरे परिसर में सीसीटीवी कैमरे लगाने से जहां रोगी को मिल रही स्वास्थ्य सुविधा पर नजर रहेगी। व...