धनबाद, मई 7 -- धनबाद, प्रमुख संवाददाता धनबाद मेडिकल कॉलेज अस्पताल के हड्डी रोग विभाग के ऑपरेशन थिएटर में मंगलवार की सुबह लगभग 10 बजे शॉर्ट सर्किट हो गया। इससे ओटी और उसके आसपास धुआं भर गया। तारों के जलने से बदबू फैल गई और आग लगने की आशंका से अफरातफरी मच गई। मरीजों और परिजनों में डर का माहौल बन गया। हालांकि अस्पताल कर्मियों ने तुरंत सूझबूझ दिखाते हुए बिजली का मेन स्विच बंद कर दिया और स्विच बोर्ड में लगी आग पर काबू पा लिया। समय रहते कार्रवाई से बड़ा हादसा टल गया। घटना के चलते करीब एक घंटे तक ओटी में कामकाज बाधित रहा। लगभग 11.30 बजे जले हुए तार को बदलकर बिजली सप्लाई बहाल की गई। इसके बाद ऑपरेशन शुरू किया गया। अस्पताल प्रबंधन ने मामले की जांच के आदेश दिए हैं। साथ ही भविष्य में ऐसी घटनाओं से बचाव के लिए सुरक्षा उपाय तेज करने की बात कही है।

हिं...