पूर्णिया, अप्रैल 17 -- पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता। राजकीय चिकित्सा महाविद्यालय एवं अस्पताल में अब रोगी को हिस्टोपैथोलॉजी जांच की सुविधा शीघ्र शुरु होगी। इसके अर्न्तगत ऑपरेशन होने वाले रोगी को बायोप्सी जांच की सुविधा मिलेगी। इसके लिए विभागीय रूप से तैयारी चल रही है। इस जांच की सुविधा शुरु होने से रोगी को काफी राहत मिलेगी। मेडिकल कॉलेज में निर्धारित दिनों में जांचोंपरांत सर्जरी के मामले में अलग अलग केस की ऑपरेशन की जाती है। इसके लिए लेप्रोस्कॉपी विधि के साथ साथ जेनरल सर्जरी के रूप में भी जरूरतमंद रोगी की जांच होती है। ऐसे रोगी की ऑपरेशन के बाद उनकी बायोप्सी जांच की जरूरत पड़ती है जिससे की रोगी को देखा जा सके की किसी तरह का कोई गंभीर रोग तो नहीं है। -बायोप्सी जांच के लिए रोगी को बाहर जाने की नहीं आयेगी नौबत: -मेडिकल कॉलेज अस्पताल में अभ...