हजारीबाग, मार्च 1 -- हजारीबाग, जिला प्रतिनिधि। सदर थाना क्षेत्र स्थित मेडिकल कॉलेज अस्पताल से महिला के पर्स से 30 हजार रुपए चोरी होने का मामला प्रकाश में आया है। घटना शुक्रवार दोपहर की बताई गई है। भुक्तभोगी भेलवाड़ा निवासी मो जुबेर आलम की पत्नी के पर्स से चोरी हुआ है। खबर लिखे जाने तक सदर थाना में शिकायत नहीं की गई थी। बताया गया है कि भेलवाड़ा निवासी महिला मेडिकल कॉलेज अस्पताल में पर्ची कटवाने के लिए गई थी। इसी बीच चोर ने पर्स खोलकर 30 हजार रुपए की चोरी कर ली। इसके बाद महिला सुपरिंटेंडेंट के चेंबर पहुंचकर सीसीटीवी कैमरे की जांच करने पहुंची।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...