पूर्णिया, मार्च 1 -- -अब चेकअप या जांच के लिए कतार में खड़े रहने की जरूरत नहीं पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता। राजकीय चिकित्सा महाविद्यालय एवं अस्पताल में उपचार के लिए आने वाले रोगी को अब कतार में खड़े रहने से राहत मिली है। ऐसे मरीजों को अब कतार में खड़ा रहकर इंतजार करने की जरूरत नहीं पड़ेगी। मेडिकल कॉलेज प्रबंधन ने इनकी परेशानी को देखते हुए सुविधा सुनिश्चित कर दी है ताकि रोगी कतार में खड़े रहकर किसी तरह की जांच या फिर चिकित्सक को दिखाना पड़े। इसके लिए मेडिकल कॉलेज प्रबंधन ने व्यवस्था सुनिश्चित कर दी है और दिशा निर्देश दिया है की थैलेसीमिया मरीज पहले से परेशानी में रहते हैं। ऐसे में कतार में खड़े रहने से परेशानी उठानी पड़ती है। जबकि ऐसे मरीज को जांच से लेकर तुंरत चिकित्सक को दिखाने की नौबत आ जाती है। इसलिए ऐसे मरीज को प्राथमिकता के साथ ज...