पूर्णिया, दिसम्बर 23 -- पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता। पूणिया मेडिकल कॉलेज अस्पताल में ट्रॉमा सेंटर काम का नहीं बस नाम का है। ट्रॉमा सेंटर को मौसम अनुकूल बीमारी के लिए वार्ड बना दिया जाता है। सड़क दुर्घटना होने पर ट्रॉमा सेंटर का लाभ मरीजों को नहीं मिल पा रहा है। नतीजन उन्हें यहां से रेफर कर दिया जाता है। मेडिकल कॉलेज अस्पताल प्रबंधन ने कहा कमियों को दूर कर जल्द सुविधा होगी शुरू की जायेगी। राजकीय चिकित्सा महाविद्यालय एवं अस्पताल बनने के बाद लोगों को उम्मीद जगी थी कि ट्रॉमा सेंटर बनने का लाभ मिलेगा लेकिन यह सिर्फ शोभा बनकर रह गया है। यहां ट्रॉमा के रोगी का उपचार नहीं हो पा रहा है। भवन बने कई वर्ष गुजर गए मगर अभी भी पूरी तरह से संचालित नहीं हो पाया है। ट्रॉमा के रोगी को गंभीर स्थिति में होने पर रेफर कर दिया जाता है। जानकार बताते हैं कि को...