धनबाद, दिसम्बर 10 -- धनबाद, प्रमुख संवाददाता धनबाद मेडिकल कॉलेज अस्पताल के स्त्री एवं प्रसूति रोग विभाग में एक बार फिर प्रसव के लिए गर्भवतियों की भीड़ लग रही है। सारे बेड भरे रह रहे हैं। नई मरीजों के लिए बेड मिलना मुश्किल हो रहा है। किसी तरह गलियारे और दूसरी जगहों पर अतिरिक्त बेड लगा कर उन्हें भर्ती किया जा रहा है। स्थित यह है कि मंगलवार को 110 बेड वाले इस विभाग में 117 मरीज भर्ती थी। बुधवार की शाम यह संख्या 114 थी। नई मरीजों का आना लगातार जारी था। अस्पताल प्रबंधन के अनुसार यहां प्रसव के लिए उन्हीं गर्भवतियों को भेजा जाना चाहिए, जिनमें कप्लिकेशन हो। इसके बाद भी सामान्य मरीजों को भेज दिया जा रहा है। प्रसव के लिए आने वाली आधी से अधिक गर्भवती सामान्य प्रसव (नार्मल डिलीवरी) वाली होती हैं। उन्हें मेडिकल कॉलेज अस्पताल रेफर करने की जरूरत नहीं हो...