पूर्णिया, नवम्बर 28 -- पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता।राजकीय चिकित्सा महाविद्यालय एवं अस्पताल में कार्यरत कर्मियों में चिकित्सकों और नर्स को ट्रामा सेंटर के मुख्य द्वार के सामने बाल विवाह के खिलाफ शपथ दिलाया गया। गुरुवार को अपराह्न 12 बजे के समय सभी कर्मी से लेकर कार्यरत चिकित्सक बड़ी संख्या में एकत्र हुए और बाल विवाह के खिलाफ शपथ लेकर सकारात्मक संदेश दिया। महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ हरि शंकर मिश्र और अधीक्षक डॉ संजय कुमार के निर्देशानुसार सभी कर्मी ट्रामा सेंटर के समीप जमा हुए और शपथ लिया। इन कर्मियों ने एक स्वर में कहा कि बाल विवाह एक सामाजिक बुराई और कानून का उलंघन है। यह बालिकाओं के शिक्षा, सुरक्षा, स्वास्थ्य और विकास में बाधा है। यह इनके सपनों को साकार होने से रोकता है। इन कर्मियों ने शपथ लिया कि बाल विवाह के खिलाफ हर संभव प्रयास क...