धनबाद, नवम्बर 7 -- धनबाद, संवाददाता मेडिकल अस्पताल में एंटी रेबिज वैक्सीन (एआरवी) का स्टॉक खत्म होने से इन दिनों मरीजों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। गुरुवार को ओपीडी में वैक्सीन लेने पहुंचे सभी मरीजों को लौटा दिया गया। इससे लगभग दर्जनों मरीज को एआरवी का इंजेक्शन नहीं लग सका। हालांकि अस्पताल प्रबंधन ने एआरवी की आपूर्ति के लिए शुक्रवार को टेंडर निकालने के लिए तैयारी की है। अल्पकालीन आपूर्ति संबंधित टेंडर के बाद एक सप्ताह में वैक्सीन पहुंचने की संभावना है। हालांकि इस समस्या को देखते हुए अस्पताल प्रबंधन ने जिला स्वास्थ्य विभाग से एआरवी उपलब्ध कराने की मांग की है। शुक्रवार को स्वास्थ्य विभाग से एआरवी मिलने पर शनिवार से फिर से सेवा शुरू कर दी जाएगी। जानकारी के अनुसार मेडिकल अस्पताल में प्रतिदिन औसतन 200 से 300 मरीज कुत्ते, बिल्ल...