पूर्णिया, मई 4 -- पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता। राजकीय चिकित्सा महाविद्यालय एवं अस्पताल में आंख के रोगी को आपॅरेशन की सुविधा नहीं मिल पा रही है। इससे ऑपरेशन से जुड़े रोगी को परेशानी का सामना करना पड़ता है। यह सुविधा यहां लम्बे समय से नहीं मिल पा रही है। ओपीडी की सुविधा तो जीएमसीएच की नई बिल्डिंग में बेहतर तरीके से शुरु हो गई है लेकिन ऑपरेशन की सुविधा रोगी को नहीं मिल पा रही है। राजकीय चिकित्सा महाविद्यालय एवं अस्पताल में जरूरतमंद रोगी को सिर्फ आउटडोर की सुविधा का लाभ मिल रहा है। यहां मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल के आउटडोर के नए भवन में इस सुविधा को शुरु कर दिया गया है। हालांकि यह सुविधा भी काफी लम्बे दिनों तक बगैर किसी उपकरण के संचालित हो रहा था। इससे रोगी को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा था। रोगी यहां आउटडोर में आंख दिखाने के लिए ओपीडी आ...