पूर्णिया, नवम्बर 1 -- पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता।राजकीय चिकित्सा महाविद्यालय एवं अस्पताल के आउटडोर का समय अब एक नवम्बर से बदल रहा है। आज से आउटडोर का समय पहली पाली में सुबह नौ बजे से दिन के दो बजे तक रहेगा मगर दूसरी पाली दोपहर अब तीन से पांच बजे शाम तक चलेगा। इस बदलाव में पहली और दूसरी पाली के बीच सिर्फ एक घंटे का अंतराल रहेगा। गर्मी के दिनों में दोनों पाली के बीच दो घंटे का अंतराल रहता है। मेडिकल कॉलेज के उपाधीक्षक डॉ भरत कुमार ने बताया कि नवम्बर माह के साथ ठंड की शुरुआत हो जाती है। इसलिए आउटडोर के समय में बदलाव हो जाता है। इससे शाम ढलने से पहले रोगी को आउटडोर में देख लिया जायगा। चूंकि ठंड में रोगी को पहली पाली के बंद होने के बाद दूसरी पाली के लिए इंतजार नहीं करना पड़ेगा। इससे पहली पाली में जो रोगी चिकित्सक को दिखाने में आउटडोर में ...