धनबाद, नवम्बर 22 -- धनबाद, प्रमुख संवाददाता सर्जिकल आईसीयू में चूहा और कॉकरोच दौड़ रहे थे। इमरजेंसी में कॉटन नहीं था। मरीजों ने पूरी दवा नहीं मिलने की शिकायत की। एक मरीज ने यहां तक कह दिया कि जांच के लिए 500 रुपए मांगे जा रहे हैं। झारखंड राज्य आरोग्य समिति के कार्यकारी निदेशक (ईडी) अबु इमरान के निरीक्षण के दौरान शुक्रवार को धनबाद मेडिकल कॉलेज अस्पताल की सारी अनियमित परत दर परत खुलती चली गई। इस पर नाराजगी जताते अबु इमरान ने अधिकारियों को व्यवस्था दुरुस्त करने का निर्देश दिया। बता दें कि अबु इमरान धनबाद मेडिकल कॉलेज अस्पताल के राज्यस्तरीय नोडल पदाधिकारी भी हैं। पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत सुबह 11 बजे धनबाद मेडिकल कॉलेज पहुंचे। सबसे पहले मेडिकल कॉलेज के विभिन्न विभागों का जायजा लिया। इसके बाद अस्पताल में निरीक्षण शुरू किया। इमरजेंसी पहु...