कानपुर, मार्च 4 -- कानपुर। स्वयं सहायता समूह से जुड़ी महिलाओं के आय का स्रोत बढ़ाने और उन्हें आत्मनिर्भर बनाने के लिए अब उन्हें मेडिकल कॉलेज से जुड़े अस्पतालों और रामादेवी के कांशीराम अस्पताल में कैंटीन दिलाई जाएगी। जननी सुरक्षा योजना के तहत जिले की सीएचसी में समूह की महिलाएं कैंटीन चला रही हैं। योजना के तहत मेडिल कॉलेज और कांशीराम अस्पताल में भर्ती गर्भवती महिलाओं और प्रसूताओं समेत अन्य मरीजों को कैंटीन में बना शुद्ध भोजन उपलब्ध कराया जाएगा। इसके लिए सीडीओ ने मंगलवार को विकास भवन में समीक्षा बैठक की। राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के तहत समूह की महिलाओं को स्थायी आय दिलाने के लिए कैंटीन के टेंडर में वरीयता दी जाएगी। जिला विकास अधिकारी गजेंद्र प्रताप सिंह ने बताया, समूह की महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए सीएचसी में कैंटीन के साथ जिले भ...