पूर्णिया, जून 12 -- पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता। राजकीय चिकित्सा महाविद्यालय एवं अस्पताल स्थित जांच केन्द्र सेंट्रल पैथोलॉजी में अधिक प्रकार के जांच शुरु होने से रोगी की संख्या बढ़ गई है। यहां अभी 24 घंटे में पांच सौ से अधिक रोगी को पैथोलॉजी जांच की सुविधा का लाभ मिल रहा है। पहले यहां सुबह आठ बजे से रात्री नौ बजे तक की सुविधा रोगी को जांच में मिल रही थी जो अब यहां 24 घंटे सुलभ हो गई है। इससे रोगी को जांच कराने में सहूलियत हो रही है। यहां जांच कराने के लिए जीएमसीएच में रोगी की सेवा के लिए दो सेवाएं नियमित रूप से चल रही है। इनमें आउटडोर और फिर इंडोर सेवा शामिल हैं। आउटडोर सेवा से जहां पांच सौ से अधिक रोगी प्रतिदिन आते हैं। वहीं इंडोर सेवा में ऐसे भर्ती रोगी जिनका ऑपरेशन या फिर अन्य गंभीर परेशानी के लिए उपचार की सुविधा प्रदान करनी होती ह...