पूर्णिया, अप्रैल 4 -- पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता। राजकीय चिकित्सा महाविद्यालय एवं अस्पताल में बढ़ती गर्मी से बचाव के लिए ट्रामा सेंटर के वार्ड को सुनिश्चित कर रखा है। गर्मी से किसी भी तरह की विशेष स्थिति उत्पन्न होती है तो यहां दस बेड की सुविधा सुलभ है। अभी वार्ड के अंदर रोगी और उनके परिजनों की प्यास बुझाने के लिए चार वाटर कूलर लगाए गए हैं। इनके अलावा पुराने वार्ड में बंद पड़े पंखे जो खराब हो गये हैं। इसे बदलने का काम हो रहा है ताकि रोगी को गर्मी में परेशानी का सामना नहीं करना पड़े। मेडिकल कॉलेज अस्पताल में इंडोर सेवा में सभी वार्डो से लगभग 300 रोगी नियमित रूप से भर्ती रहते हैं। इन रोगी को समुचित चिकित्सा सेवा के साथ अब बढ़ने वाली गर्मी से बचाव जरूरी है। इंडोर सेवा में एक दर्जन से अधिक वार्ड संचालित मेडिकल कॉलेज अस्पताल में इंडोर सेव...