पूर्णिया, नवम्बर 28 -- पूर्णिया, कुंदन।शहर से लेकर गांव तक स्मैक युवाओं पर अपना शिकंजा कसते जा रहा है। स्मैक की लत के बाद युवा मनोरोगी बन रहे हैं। राजकीय चिकित्सा महाविद्यालय के मानसिक विभाग में पिछले तीन माह में आउटडोर सेवा के दौरान 1795 रोगी की जांच की गयी। इन रोगियों में 253 रोगी नशे के शिकार से ग्रसित पाए गए। इनमें सिर्फ 200 मानसिक रोगी स्मैक के शिकार थे। इसमें 44 गंभीर मरीजों को अस्पताल में भर्ती कर इलाज किया गया। शेष अन्य रोगी अलग अलग नशा के लत मसलन अल्कोहल, गांजा समेत अन्य नशे के लत के आदी हैं। युवाओं में उम्र बढ़ने के साथ उचित सलाह जरूरी है। बढ़ती उम्र में गलत संगति और उचित सलाह के बगैर अधिकांश युवा विभिन्न तरह के नशा के शिकार हो रहे हैं। राजकीय चिकित्सा महाविद्यालय एवं अस्पताल में चल रहे मानसिक विभाग के आउटडोर से लेकर इंडोर सेवा ...