बस्ती, मई 2 -- बस्ती, निज संवाददाता। मेडिकल कॉलेज के बालरोग विभाग के टीकाकरण विभाग में एफआइपीवी (फ्रैक्शनल इनएक्टिवेटेड पोलियो वायरस वैक्सीन) कई दिनों से विभाग में उपलब्ध नहीं है। शिशुओं के परिजन को विभाग में वैक्सीन नहीं होने का हवाला देकर लौटाए जा रहे हैं। विभाग में कई दिनों से वैक्सीन नहीं होने का खमियाजा दूरदराज से शिशुओं को वैक्सिन लगवाने की आस लेकर आए परिजनों को काफी समस्या हो रही है। यह वैक्सीन शिशुओं तीन खुराक में बच्चों को लगाई जाती है। जिससे शिशुओं को पोलियो से सुरक्षा प्रदान करती है। विभाग में एफआइपीवी वैक्सीन नहीं होने की सूचना दरवाजे को चस्पा कर दिया गया है। वैक्सीन नहीं होने की सूचना को देखकर परिजन मायूस होकर चले जा रहे है। ओपेक अस्पताल कैली के बालरोग विभाग में रोजाना शिशुओं के इलाज के लिए लोग दूरदराज से आते है। विभाग में एफ...