बिहारशरीफ, जुलाई 20 -- मेडिकल कॉलेज : इमरजेंसी व एक्स-रे विभाग की छत का शेड 3 साल से टूटा पड़ा बारिश होने पर टपकता है पानी, मरीजों को होती है काफी परेशानी पावापुरी, निज संवाददाता। स्वास्थ्य सेवाओं के लिए स्थापित भगवान महावीर आयुर्विज्ञान संस्थान (बीमिम्स) अस्पताल पावापुरी खुद बदहाली का दंश झेल रहा है। इमरजेंसी और एक्स-रे विभाग की छत का शेड तीन साल से टूटा पड़ा है, इस कारण उस तरफ जाने वाले रास्ते पर बरसात के मौसम में पानी जमा हो जाता है। नतीजतन सैकड़ों रोगियों व परिजनों को गंदगी, फिसलन और जलजमाव के बीच होकर गुजरना पड़ रहा है। उन्हें काफी परेशानी हो रही है। बारिश के दिनों में पानी टपकता है और छत से होकर सीधे फर्श पर गिरता है। जलजमाव के कारण जहां मरीजों की व्हीलचेयर और स्ट्रेचर लेकर जाना मुश्किल हो जाता है, वहीं फिसलने का भी डर बना रहता है। बुज...