पूर्णिया, मई 22 -- पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता।राजकीय चिकित्सा महाविद्यालय एवं अस्पताल की आउटडोर सुविधा के साथ अब इंडोर की सुविधा को भी बेहतर करने पर जोर दिया जा रहा है। इंडोर की सुविधा पुराने भवन में चलने के कारण बेड की समस्या उत्पन्न होती है। इसे देखते हुए इंडोर सेवा में खासकर महिला रोगी को आर्थोपेडिक सर्जरी या फिर जेनरल सर्जरी के बाद भर्ती करने की समस्या होती है। इसके लिए पुराने इमरजेंसी से सटे एक महिला आर्थो विभाग है। यहां सिर्फ 20 बेड की सुविधा है। इसके अलावा महिला सर्जरी हो या फिर आर्थो की सर्जरी हो दोनों स्थिति में यदि रोगी को भर्ती करने की जरूरत पड़ती है तो वार्ड के अलावा बरामदे पर बेड की सुविधा दी गई है। ऐसे में भर्ती रोगी को ज्यादा दिन रहने की स्थिति में परेशानी का सामना करना पड़ता था। इस परेशानी को कम की गई है। -इंडोर सेवा ...