देवरिया, जुलाई 13 -- देवरिया, निज संवाददाता। महर्षि देवरहा बाबा मेडिकल कालेज के ओपीडी व पैथालॉजी में अव्यवस्थाओं के बीच लोग इलाज कराने को मजबूर हैं। इन जगहों पर न तो मरीजों के बैठने का बेहतर इंतजाम किया जा सका है और न ही मरीजों को गर्मी से राहत दिलाने की व्यवस्था है। शनिवार को हिन्दुस्तान टीम द्वारा मेडिकल कालेज के ओपीडी का पड़ताल करने पर यह समस्याएं देखने को मिलीं। ओपीडी में चिकित्सक कक्ष के सामने अव्यवस्था के बीच मरीज थकने के बाद फर्श पर बैठे हुए नजर आए। वहीं पैथालॉजी परिसर में धूप के बीच व दवा काउंटर पर तपते टीन शेड के नीचे मरीजों को दो- दो घण्टे तक अपना नम्बर आने का इंतजार करते हुए दिखाई दिए। मेडिकल कालेज के पड़ताल के दौरान शनिवार को रजिस्ट्रेशन काउंटर पर 11:50 मिनट पर इक्का- दुक्का मरीजों की संख्या ही रही, लोग आसानी से रजिस्ट्रेशन का...