पीलीभीत, नवम्बर 20 -- पीलीभीत। बीते दिवस एटीएस द्वारा मांगी गई चिकित्सा शिक्षा के छात्रों व स्टाफ संबंधी जानकारियों का ब्योरा भेज दिया गया है। इसमें उप्र के और उप्र के बाहरी जिलों के एमबीबीएस और बीएएमएस में पढ़ रहे छात्रों के बारे में जानकारियां मांगी गई थी। यह जानकारी नेपाल का सीमावर्ती क्षेत्र होने के कारण एहतियातन मांगी गई थी। दरअसल दिल्ली में पिछले दिनों दस नंवबर को लाल किले के पास हुए ब्लास्ट के बाद एटीएस की टीम ने नेपाल बार्डर से सटे जिलों में अध्यनरत मेडिकल कॉलेज, आयुर्वेदिक कॉलेज में तैनात चिकित्सकों के साथ ही एमबीबीएस और बीएएमएस की पढ़ाई कर रहे छात्र-छात्राओं की सूची मांगी थी। मदरसों में रहकर पढ़ाई कर रहे छात्रों की भी जानकारियां मांगी थीं। जिले में संचालित हो रहे मेडिकल कॉलेज में कार्यरत डॉक्टरों और स्टाफ की सूची को भेज दिया गया ह...