पटना, अगस्त 14 -- राज्य के मेडिकल कॉलज अस्पतालों में शैक्षणिक पदों पर संविदा पर नियुक्ति होगी। इसको लेकर स्वास्थ्य विभाग ने आदेश जारी कर दिया है। इसमें कहा गया है कि संविदा पर एसोसिएट प्रोफेसर और प्रोफेसर आदि वरीय पदों को तैनाती की जा सकती है। विभाग ने कहा है कि राज्य के सरकारी मेडिकल कॉलेज अस्पतालों में नेशनल मेडिकल कमीशन (एनएमसी) के मानक के अनुरूप विभिन्न विषयों के प्रोफेसर और एसोसिएट प्रोफेसरों की कमी है। वहीं, कार्यरत चिकित्सक शिक्षकों की सेवानिवृत्ति का क्रम भी जारी है। ऐसे में चिकित्सक शिक्षकों की कमी होती जा रही है। विभाग के पदाधिकारी बताते हैं कि मानक के अनुरूप संख्या में एसोसिएट प्रोफेसर और प्रोफेसर संस्थान में कार्यरत नहीं रहेंगे तो सरकारी मेडिकल कॉलेज अस्पतालों की मान्यता बहाल रखने में दिक्कत होगी। इसको देखते हुए एनएमसी के न्यू...