देहरादून, मार्च 5 -- स्वास्थ्य मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने किया अहमदाबाद के अस्पतालों का भ्रमण उत्तराखंड में भी सुनिश्चित होंगी यूएन मेहता अस्पताल जैसी स्वास्थ्य सुविधाएं देहरादून, मुख्य संवाददाता। उत्तराखंड के मेडिकल कालेजों में भी बाल हृदय रोगियों के भी इलाज की व्यवस्था होगी। उत्तराखंड के मेडिकल कालेजों में इलाज की उन्नत व्यवस्था सुनिश्चित करने को अहमदाबाद के यूएन मेहता इंस्टीट्यूट ऑफ कार्डियोलॉजी एंड रिसर्च सेंटर की मदद से एक ठोस कार्ययोजना तैयार की जाएगी। स्वास्थ्य मंत्री डा धन सिंह रावत ने बुधवार को अहमदाबाद के स्वास्थ्य संस्थानों के निरीक्षण के बाद उत्तराखंड में भी यही व्यवस्थाएं सुनिश्चित कराने पर जोर दिया। स्वास्थ्य मंत्री ने गुजरात भ्रमण के दौरान अहमदाबाद में यूएन मेहता इंस्टीट्यूट ऑफ कार्डियोलॉजी एंड रिसर्च सेंटर और बीजे मेडिकल क...