लखनऊ, दिसम्बर 16 -- यूपी के लाखों मरीजों को बेहतर इलाज की सौगात मिलेगी। प्रदेश के सरकारी मेडिकल कॉलेजों को अपग्रेड किया जा हा है। इसके लिए बजट प्रदान किया है। इसमें आईसीयू बेड से लेकर जांच तक की व्यवस्था को बेहतर किया जाएगा। उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने बताया कि कुशीनगर के स्वशासी राज्य चिकित्सा महाविद्यालय में 50 आईसीयू बेड खरीदे जाएंगे। इसके लिए 6729950 रुपये स्वीकृत किए गए हैं। इससे आईसीयू केयर बेहतर हो सकेगी। साथ ही कॉलेज में पठन-पाठन के लिए 720 लेक्चर टेबल व फर्नीचर के लिए Rs.9892080 एवं फोलर बेड के लिए 3450000 रुपयेRs. स्वीकृत किए हैं। इमरजेंसी सेवा अपग्रेड होगी अयोध्या के स्वशासी राज्य चिकित्सा महाविद्यालय की इमरजेंसी एण्ड ट्रॉमा सेंटर के लिए 50 लाख रुपये के उपकरण खरीदे जाएंगे। मिर्जापुर के मां विन्ध्यवासिनी स्वशासी राज्य चिकित्सा ...