जमशेदपुर, नवम्बर 19 -- राज्य के विभिन्न मेडिकल कॉलेजों में नए प्राचार्यों और अधीक्षकों की नियुक्ति की तैयारी तेज हो गई है। स्वास्थ्य विभाग मुख्यालय ने वरिष्ठ और योग्य प्रोफेसरों की तलाश शुरू कर दी है, ताकि पदों के खाली होने की स्थिति में तुरंत नियुक्ति की जा सके और किसी प्रकार की प्रशासनिक दिक्कत न आए। राज्य के पांच मेडिकल कॉलेजों में प्राचार्य और अधीक्षक के कई पद आगामी महीनों में खाली होने वाले हैं। दुमका मेडिकल कॉलेज अस्पताल के प्राचार्य और अधीक्षक 31 दिसंबर को सेवानिवृत्त होंगे। इसके बाद 31 जनवरी को एमजीएम मेडिकल कॉलेज और पलामू मेडिकल कॉलेज दोनों जगहों के प्राचार्य सेवानिवृत्त हो जाएंगे। मई में एमजीएम मेडिकल कॉलेज अस्पताल के अधीक्षक भी सेवानिवृत्त होंगे। धनबाद मेडिकल कॉलेज में प्राचार्य के हाल में सेवानिवृत्त होने के बाद एक ही व्यक्ति ...