लखनऊ, सितम्बर 8 -- बसपा सुप्रीमो मायावती ने कहा है कि स्पेशल कंपोनेंट प्लान के तहत यूपी में बने चार मेडिकल कॉलेजों में अनुसूचित जाति और जनजाति के लिए पूर्व में आवंटित 70 प्रतिशत सीटों को लेकर न्यायालय को वस्तु स्थिति से अवगत कराए। सरकार बताए कि केंद्र सरकार द्वारा इनके कल्याण के लिए इन चारों मेडिकल कॉलेजों की स्थापना करवाई थी। उन्होंने सोमवार को कहा है कि केंद्र सरकार के निर्देशानुसार इन वर्गों को 70 प्रतिशत सीटें इन मेडिकल कॉलेजों में आवंटित की गई थी, लेकिन न्यायालय द्वारा अन्य कालेजों की भांति इनमें भी अनुसूचित जाति को 21 प्रतिशत व अनुसूचित जनजाति को दो प्रतिशत आरक्षण का आदेश पारित किया है। उत्तर प्रदेश सरकार कमजोर वर्ग के व्यक्तियों के हित को ध्यान में रखते हुए न्यायालय के समक्ष वास्तविक तथ्य प्रस्तुत कर आदेश निरस्त करवाए, ताकि कमजोर ल...