लखनऊ, सितम्बर 10 -- प्रदेश में कई जिला अस्पतालों को प्रदेश सरकार ने एक जिला-एक मेडिकल कॉलेज योजना के तहत मेडिकल कॉलेज में उच्चीकृत कर दिया है। ऐसे मेडिकल कॉलेजों में राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन (एनएचएम) की योजनाओं का लाभ पूर्व की भांति मिलता रहेगा। एनएचएम की मिशन निदेशक डा. पिंकी जोवल ने इसे लेकर स्थिति स्पष्ट कर दी है। मिशन निदेशक ने कहा कि प्रदेश में आमजन तक निःशुल्क एवं गुणवत्तापरक स्वास्थ्य सेवायें पहुंचाने के उद्देश्य से सरकार द्वारा राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन यूपी के अंतर्गत विभिन्न कार्यक्रमों का क्रियान्वयन चिकित्सा विश्वविद्यालय, मेडिकल कॉलेज, जिला स्तरीय चिकित्सालय, सीएचसी-पीएचसी एवं आयुष्मान आरोग्य मंदिर के माध्यम से किया जा रहा है। वर्तमान में प्रदेश सरकार द्वारा स्वास्थ्य सुविधाओं के उच्चीकरण के लिए चिन्हित जनपद स्तरीय चिकित्सालयो...