मुख्य संवाददाता, जुलाई 4 -- सीबीआई ने देश के कई मेडिकल कॉलेजों को मान्यता देने के नाम पर रिश्वत लेने का खुलासा करते हुए बड़े नेटवर्क पर कार्रवाई की। तीन डॉक्टरों समेत छह की गिरफ्तारी की गई। सीबीआई के एसएसपी कमल सिंह चौधरी की ओर से कई मेडिकल कॉलेज के निदेशक, एनएमसी और स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के 35 अधिकारियों को नामजद करते हुए मुकदमा दर्ज कराया था। इन्हीं विभाग के कई अन्य कर्मचारियों को अज्ञात में आरोपी बनाया गया है, जिनका नाम विवेचना के दौरान खोला जाएगा। इसी कार्रवाई के दौरान सीबीआई ने देश में 40 से ज्यादा स्थानों पर छापेमारी करते हुए साक्ष्य जुटाए और कई मेडिकल कॉलेज से दस्तावेज, कंप्यूटर हार्डड्राइव को कब्जे में लिया। इसी क्रम में मेरठ की पूर्व एमएलसी और भाजपा नेत्री सरोजनी अग्रवाल की बेटी शिवानी अग्रवाल को भी नामजद किया गया।...