मुजफ्फरपुर, जुलाई 14 -- मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। श्रीकृष्ण मेडिकल कॉलेज समेत देश और सूबे के सभी मेडिकल कॉलेजों को छात्रों से ली गई फीस का ब्योरा सार्वजनिक करना होगा। इसका निर्देश नेशनल मेडिकल कमीशन (एनएमसी) ने मेडिकल कॉलेज के प्राचार्यों को दिया है। एनएमसी का कहना है कि सुप्रीम कोर्ट के आदेश के तहत मेडिकल कॉलेजों को फीस सार्वजनिक करना अनिवार्य किया गया है। एनएमसी ने कहा है कि मेडिकल कॉलेजों को बताना होगा कि वह दाखिले के समय छात्रों से ट्यूशन फीस, हॉस्टल फीस, मिसलेनियस और कॉशन मनी के तौर पर कितनी राशि लेते हैं। इसके अलावा मेडिकल कॉलेजों में जूनियर डॉक्टरों को कितना मानदेय दिया जाता है, इसकी जानकारी भी सार्वजनिक करनी होगी। एनएमसी ने सभी मेडिकल कॉलेजों को फीस का ब्योरा देने के लिए एक गूगल फार्म भेजा है। इसी फार्म पर उन्हें अपने यहां ली ...