नई दिल्ली, जुलाई 15 -- नई दिल्ली, विशेष संवाददाता। मेडिकल कॉलेजों के पांच विभागों में शिक्षकों के करीब एक तिहाई पदों पर अब गैर चिकित्सक शिक्षकों की नियुक्ति भी हो सकेगी। इस बारे में राष्ट्रीय चिकित्सा आयोग (एनएमसी) ने निर्देश जारी किए हैं। यह कदम इसलिए उठाना पड़ा क्योंकि इन विभागों के लिए चिकित्सक शिक्षक नहीं मिल रहे हैं। एनएमसी की ओर से सोमवार को जारी निर्देश में कहा गया है कि एनाटॉमी, फिजियोलॉजी, बायोकेमिस्ट्री, माइक्रोबायोलॉजी एवं फार्माकालॉजी विभागों में 30 फीसदी शिक्षक पदों को गैर चिकित्सा शिक्षकों से भरा जाएगा। यानी इन विषयों में विश्वविद्यालयों से एमएससी और पीएचडी करने वाले अब मेडिकल कॉलेजों में शिक्षक बन सकेंगे। पहले नियमों के तहत उन्हें एमबीबीएस के साथ-साथ संबंधित विषयों में पीजी और पीएचडी की योग्यता होनी चाहिए थी। इसलिए नहीं मिल...