अल्मोड़ा, जून 21 -- अल्मोड़ा। सरकार की ओर से मेडिकल कॉलेजों की फैकल्टी में फेरबदल कर सात डॉक्टरों की नियुक्ति अल्मोड़ा मेडिकल कॉलेज में की थी। इनमें से चार प्रोफेसरों ने यहां नियुक्ति नियुक्ति ले ली है। वहीं, तीन प्रोफेसर छोड़ अल्मोड़ा छोड़ दूसरे जगहों पर चले गए हैं। सरकार ने मेडिकल कॉलेज की फैकल्टी में फेरबदल कर सात प्रोफेसरों की अन्य जगहों से अल्मोड़ा मेडिकल कॉलेज में नियुक्ति दी थी और अल्मोड़ा के पांच डॉक्टरों को दूसरी जगह भेजा था। इन सात में से अल्मोड़ा मेडिकल कॉलेज में अब तक चार ने नियुक्ति ले ली है। इनमें फार्माकॉलोजी में डॉ. संजय गौड़, फिजियोलॉजी में डॉ. अनंत नारायण, पैथोलॉजी में डॉ. नवीन थपलियाल, ईएनटी में डॉ. भावना शामिल हैं। वहीं, तीन ने अब तक यहां नियुक्ति नहीं ली है। जबकि तीन प्रोफेसर अल्मोड़ा मेडिकल कॉलेज से दूसरी जगहों को चल...