देवरिया, मई 2 -- देवरिया, निज संवाददाता। महर्षि देवरहा बाबा स्वशासी राज्य चिकित्सा महाविद्यालय में रोगियों की भीड़ के चलते संसाधन कम पड़ने लगे हैं। यहां विभिन्न विभागों में रोगियों को डॉक्टर तक पहुंचने में काफी समय लग रहा है। वहीं औषधि वितरण काउंटर पर दवा मिलने में भी समय लग रहा है। इन सबके बीच पैथालॉजी जांच कराना रोगियों के सामने सबसे बड़ी चुनौती साबित हो रही है। यहां जीरो बिलिंग सिस्टम लागू होने के बाद एक घंटे तक कतार में खड़े होना रोगियों व उनके परिजनों की विवशता बन गई है। वहीं एक्सरे केंद्र पर जांच के लिए जूझना अलग चुनौती है। इसका समुचित समाधान निकाले बगैर सुविधा की बात बेमानी लग रही है। जीरो बिलिंग काउंटर पर छूट रहे रोगियों व परिजनों के पसीने मेडिकल कालेज के हास्पिटल ब्लॉक में ओपीडी में दिखाने के बाद चिकित्सके परामर्श पर रोगी रक्त और...