देवरिया, मई 31 -- देवरिया, निज संवाददाता। महर्षि देवरहा बाबा स्वशासी राज्य चिकित्सा महाविद्यालय में एक युवती के पेट से आपरेशन के जरिए बड़ी गांठ निकाली गई है। इसे चिकित्सकों की टीम ने सफलता पूर्वक पूरा किया। मेडिकल कालेज में यह अपनी तरह का पहला मामला है। आपरेशन के बाद युवती स्वास्थ्य लाभ कर रही है। मेडिकल कालेज में विगत दिनों एक युवती (20) माहवारी की समस्या से परेशान होकर आई। रामपुर कारखाना क्षेत्र के एक गांव निवासी युवती को महावारी के समय अत्यधिक दर्द होता था। इसको एमसीएच विंग स्थित ओपीडी में विभागाध्यक्ष डॉ. बबिता कपूर व डॉ. माया सिंह को दिखाई। चिकित्सकों ने युवती की जांच कराई। इसमें पता चला कि 10 गुणे 10 सेमी की एक गांठ युवती के पेट में है। यह बच्चेदानी के पास स्थित है। चिकित्सकों ने युवती के अभिभावकों को पूरी बात बताई। साथ ही आपरेशन के...