कुशीनगर, नवम्बर 20 -- पडरौना, निज संवाददाता। मेडिकल कॉलेज में इन दिनों अव्यवस्था का आलम इस कदर है कि, जहां मरीजों को कुत्ते के काटने की सुई लगाई जाती है, वहीं आसपास आवारा कुत्तों का झुंड बेधड़क घूम रहा है। बीते जिले में कई जगह कुत्ता काटने के मामले आरने पर ओटी के बाहर, इमरजेंसी वार्ड और विभिन्न इनडोर वार्डों में घूम रहे कुत्तों के कारण मरीजों और तीमारदारों में भय का माहौल है। तीमारदारों का कहना है कि अस्पताल प्रबंधन की लापरवाही के चलते आये दिन कुत्ते वार्डों तक पहुंच जा रहे हैं। कई मरीजों ने शिकायत की कि रात के समय कुत्तों के घूमने से बच्चे और महिला मरीज दहशत में रहते है। अस्पताल में अव्यवस्था, आवारा कुत्तों की भरमार और सुरक्षा व्यवस्था की कमी को लेकर मरीजों में भारी आक्रोश है। लोगों ने जिला प्रशासन से तत्काल हस्तक्षेप की मांग की है।

हिं...