हरिद्वार, मार्च 12 -- भाजपा के हरिद्वार ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र के संयोजक पूर्व कैबिनेट मंत्री स्वामी यतीश्वरानंद ने ग्राम फेरुपुर में चुनाव कार्यालय का उदघाटन किया। उन्होंने कहा कि मिशन 2024 को भारी मतों से फतह कर तीसरी बार नरेंद्र मोदी को प्रधानमंत्री बनाना है। लोकसभा चुनाव में सभी को एकजुट होकर अपने वार्ड क्षेत्र में मजबूती के साथ काम करना है।इससे पहले कैबिनेट मंत्री स्वामी यतीश्वरानंद ने भारत माता और पंडित दीनदयाल उपाध्याय के चित्रों पर पुष्प अर्पित किए। उन्होंने कहा कि दस सालों में किसान, मजदूर, रेहड़ी, ठेली लगाने वालों से लेकर सभी वर्गों के हितों के लिए केंद्र सरकार ने काम किया है। हरिद्वार में जल जीवन मिशन से हर घर शुद्ध पानी, राजकीय मेडिकल कॉलेज, रिंग रोड, डिग्री कॉलेजों के साथ तमाम मूलभूत सुविधाओं उपलब्ध कराया। आयुष्मान स्वास्थ्...