अररिया, दिसम्बर 12 -- सिकटी। एक संवाददाता प्रखंड के डेढुआ पंचायत स्थित मवि सोहागमाड़ो में सिकटी सीएचसी की ओर से गुरूवार को टीबी उन्मूलन अभियान के तहत जांच शिविर लगाया गया। राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के द्वारा टीबी उन्मूलन कार्यक्रम के तहत टीबी रोगियों की पहचान कर एनएएटी जांच कर शीघ्र्र उचित उपचार करना आवश्यक बताया। टीबी रोगियों की जांच उपचार व दवाईयां मुफ्त दी जाती है। वहीं इसके प्रचार-प्रसार के लिए स्थानीय एएनएम को आम लोगों से संपर्क कर टीबी के लक्षण एवं उसके रोकथाम के साथ समय पर उपचार के लिए प्रेरित किया गया। सिकटी के स्वास्थ्य प्रबंधक अनूप कुमार, एलटी नौशाद व एएनएम के साथ सोहागमाड़ो में जांच शिविर में उपस्थित थे। दर्जनों संभावित टीबी रोगियों ने लक्षण के अनुसार टीबी जांच करायी और संभावित टीबी के संदेहाष्पद रोगियों का ब्लड सेंपल लिया गया।

ह...