अमरोहा, अप्रैल 28 -- शहर के मोहल्ला कुरैशी की अलीजान मंजिल में मुस्लिम कमेटी के संयोजन में सहयोग से स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि चेयरपर्सन शशि जैन, आईएमए के अध्यक्ष डा़ शकील फारूक, डा़ सिराजुद्दीन हाशमी, मास्टर असलम उस्मानी व डा़ मोहम्मद एजाज ने संयुक्त रूप से फीता काटकर शिविर का शुभारंभ किया। मुस्लिम कमेटी के अध्यक्ष हाजी खुरशीद अनवर व चेयरमैन मंसूर अहमद एडवोकेट ने शिविर में आए डॉक्टर व अतिथियों का स्वागत किया। मेडिकल कैंप में 350 से ज्यादा मरीजों की जांचों के बाद डा़ दीपांशु, डा़ शशि धरन, डा़ मिस्बाहुल कमर, डा़ निशा, डा़ भव्या डा़ प्रदीप और डा़ जितेंद्र ने मरीजों को दवा दी। तथा मरीजों का हालचाल जाना और शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना की। मुख्य अतिथि ने कहा कि डॉक्टरों से अपना इलाज कराने से मजबूर आम लोगों को शिविर से काफी ...