मुजफ्फरपुर, मार्च 2 -- मुजफ्फरपुर। वरीय संवाददाता कन्हौली प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के डॉक्टरों की टीम ने फरीदी कटरा गली (पक्की सराय) में वार्ड 40 के पार्षद इकबाल हुसैन के जनता कार्यालय परिसर में मेडिकल कैंप आयोजित किया। इस दौरान डॉ. दीपक कुमार व डॉ. एरफ के नेतृत्व में कुल 180 लोगों के स्वास्थ्य की जांच की गई। इनमें करीब 15 प्रतिशत सूगर, ब्लड प्रेशर व हाईपरटेंशन के मरीज मिले। डॉक्टरों के मुताबिक सूगर व बीपी होने के बावजूद कुछ लोगों को बीमारी के बारे में पता ही नहीं था। उन्हें नियमित दवा के सेवन के साथ ही अन्य परहेज व एहतियाती कदम उठाने के संबंध में भी जानकारी दी गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...