लखीमपुरखीरी, दिसम्बर 29 -- गोला गोकर्णनाथ, संवाददाता। रोट्रैक्ट क्लब गोला छोटी काशी और रोटरी क्लब गोला सेंट्रल के संयुक्त तत्वाधान एवं एवन डायग्नोस्टिक सेंटर के सहयोग से डिस्ट्रिक्ट प्रोजेक्ट संजीवनी के तहत कांशीराम आवास कॉलोनी में फ्री मेडिकल कैंप लगाया गया। कार्यक्रम प्रभारी के रूप में संस्था अध्यक्ष पवन गुप्ता ने संचालन किया। इस कैंप में वंचित वर्ग के व्यक्तियों की बीपी, शुगर, हीमोग्लोबिन, रक्त समूह सहित अन्य स्वास्थ्य जांच की गई। इस दौरान क्लब एडवाइजर त्रिनयन राजपूत, आशीष गुप्ता, गौरी शंकर यादव, सुमित कुमार शाह, प्रशांत कुमार मिश्रा, पवन प्रजापति, सुजीत सिंह, रविप्रकाश सहित एवन डायग्नोस्टिक सेंटर गोला के सुजीत और शाहिद समेत तमाम लोग उपस्थित रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...